उन्नाव. दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके सहयोगी शशि सिंह को आज (सोमवार) को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश किया जाएगा। रविवार शाम को सीतापुर जेल में बंद कुलदीप को लेकर सीबीआई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान सेंगर ने कहा, ' मुझे फंसाया जा रहा है। यह दुर्घटना है या साजिश? इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए। मुझे सीबीआई और मीडिया दोनों पर भरोसा है।'